महाराष्ट्र में COVID-19+ की संख्या पहुंची 8590


आज 27 की मौत और 522 नए मामले आए सामने


MK Digital Line
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 8590 पहुंच गया है. सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 522 नए मामले सामने आए और इस दौरान 27 लोगों की मौत हो गई.

इनमें से 369 मामले और 15 लोगों की मौत सिर्फ मुंबई में हुई है. वहीं, मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5,589 हो गया है. इस बीच एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में सोमवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए. 

इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 288 पहुंच गया है, वहीं अब तक यहां 14 लोगों की जान जा चुकी है. मुंबई के धारावी इलाके में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच अब प्रशासन की मदद से इलाके में करीब 350 निजी क्लीनक को दोबारा से शुरू किए गए हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post