WhatsApp में अब 8 लोगों को करें विडियो कॉल!
MK Digital Line
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए कमाल का फीचर रोलआउट किया है। वॉट्सऐप के ऐंड्रॉयड और iOS यूजर अब ग्रुप में एक साथ 8 लोगों से वॉइस या विडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं।
इस फीचर के आने से पहले वॉट्सऐप ग्रुप में अधिकतम 4 मेंबर्स से ही कनेक्ट हुआ जा सकता था। 8 मेंबर ऐड करने वाले फीचर से वॉट्सऐप गूगल मीट और जूम कॉन्फ्रेसिंग ऐप्स को कड़ी टक्कर देना चाहता है।
वॉट्सऐप ने यह फीचर अभी केवल बीटा वर्जन के लिए रोलआउट किया है। इस फीचर का मजा Android बीटा वर्जन 2.20.132 और iOS बीटा वर्जन 2.20.50.25 पर लिया जा सकता है।
WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप का यह फीचर उस सभी यूजर्स तक पहुंचेगा जो वॉट्सऐप के बीटा वर्जन को यूजर कर रहे हैं।
Post a Comment