Jio-Facebook डील के बाद मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स!


MK Digital Line
Jio-Facebook सौदे के साथ ही मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं और उन्होंने चीन में अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को पीछे छोड़ दिया है.

फेसबुक ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके लिए फेसबुक ने 5.7 अरब डॉलर यानी करीब 43,574 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस जियो में किया. 

मुकेश अंबानी की वैल्थ में कल ही 4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और ये 49 अरब डॉलर हो गई है. इस तरह जैक मा से उनकी संपत्ति करीब 3 अरब डॉलर ज्यादा हो चुकी है.

● क्या है फेसबुक-जियो डील!

फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपए के निवेश से जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है. ये भारत में किसी कंपनी में माइनॉरिटी हिस्सदेारी के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी एफडीआई है. फेसबुक के निवेश के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स का वैल्यूएशन करीब 4.75 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंचेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post