'मन की बात'! पीएम मोदी ने कहा- 'आज पूरा देश लड़ रहा है लड़ाई, सबका लक्ष्य एक'
MK Digital Line
देश में जानलेवा कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा है कि आज पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई लड़ रहा है.
सबका एक ही लक्ष्य है कि कोरोना को हराना है. उन्होंने कहा कि भारत जैसा विशाल देश जो विकास के लिए प्रयत्नशील है, आज वह गरीबों के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है.
● कहा- रमजान में पहले से ज्यादा करें इबादत
पीएम मोदी ने कहा कि रमजान का महीना शुरू हो गया है. इस रमज़ान को संयम, सद्भावना, संवेदनशीलता और सेवा-भाव का प्रतीक बनाएं. इस बार हम, पहले से ज्यादा इबादत करें ताकि ईद आने से पहले दुनिया कोरोना से मुक्त हो जाये और हम पहले की तरह उमंग और उत्साह के साथ ईद मनायें.
पीएम ने कहा, 'जब विश्वभर के नेता कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच सहायता मुहैया कराने के लिए भारत और उसके लोगों का धन्यवाद करते हैं, तो मुझे गर्व महसूस होता है,'
● बने कोविड वॉरियर्स
उन्होंने बताया कि आप अपनी भावना के अनुरूप, अपनी रूचि के हिसाब से, अपने समय के अनुसार, कुछ कर सके, इसके लिए सरकार ने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है. ये प्लेटफॉर्म है– http://covidwarriors.gov.in आप इससे जुड़कर देश की सेवा कर सकते हैं, कोविड वॉरियर्स बन सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं फिर एक बार कहूंगा, दो गज दूरी बनाए रखिये, खुद को स्वस्थ रखिये- 'दो गज दूरी, बहुत है ज़रूरी'.
Post a Comment