कैंसिल होने की कगार पर IPL 2020!!
MK Digital Line
कोरोना वायरस महामारी की वजह से मई तक के सभी टूर्नामेंट रद हो चुके हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन को रद करने का फैसला अगले कुछ सप्ताह में कर सकती है.
ऐसे में कह सकते हैं कि आइपीएल 2020 रद होने की कगार पर है, जिसका ऐलान बीसीसीआइ जल्द कर सकती है. आइपीएल के सफल 12 सीजन होने के बाद बीसीसीआइ ने 13वें सीजन को 29 मार्च से शुरू करने का फैसला किया था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड करना पड़ा था.
लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस साल ये लीग आयोजित ही नहीं होगी. शेड्यूल के अनुसार आइपीएल 2020 के लिए ऑक्शन हो चुका था और अगले साल के आइपीएल से पहले मेगा ऑक्शन होना था, लेकिन मौजूदा हालातों की वजह से अगले साल मेगा ऑक्शन नहीं होगा, जबकि आइपीएल का 13वां सीजन अगले साल आयोजित होगा.
Post a Comment