व्हाट्सएप के ज़रिए उठाइये ICICI बैकिंग सेवाओं का लाभ
MK Digital Line
कोरोना के कोहराम के बीच ICICI बैंक ने अपनी एक नई डिजिटिल बैंकिग सेवा जारी की है. ICICI बैंक ने ICICI Stack नाम की सेवा को लॉन्च किया है. इसके जरिए आप व्हाट्एप के जरिए आसानी से बैंकिग सेवाओं का लाभ ले पाएंगे.
इसके जरिए ICICI बैंक के ग्राहक अपना अकाउंट बैलेंस, पिछली पांच कटौतियां, क्रेडिट कार्ड लिमिट समेत तमात जानकारी व्हाट्सएप के जरिए ही हासिल कर सकेंगे.
● जानिए कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं -
• एकाउंट स्टैक - इसके ज़रिए आप एफ़डी और पीपीएफ अकाउंट को मैनेज कर पाएंगे.
• पेमेंट स्टैक - इस स्टैक के ज़रिए आप डिजिटल माध्यम से पेमेंट कर पाएंगे. इसमें आप यूपीआई और QR Code के माध्यम से लेन-देन कर सकेंगे.
• लोन स्टैक - इस सेवा के ज़रिए आप लोन और क्रेडिट कार्ड संबंधी काम काज कर पाएंगे.
• इन्वेस्टमेंट स्टैक - FD, RD, SIP, PPF, NPS समेत म्यूचल फंड जैसी सुविधाओं का लाभ आप इस AI स्टैक के जरिए ले पाएंगे.
• केयर स्टैक - इसके ज़रिए ग्राहकों को जीवन बीमा के साथ वाहन बीमा आदि की सुविधाएं मिल सकेंगी.
● ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल -
इसे डिजिटल बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको ICICI बैंक का ग्राहक होना जरूरी है. आपको इस सेवा के लिए अपने फोन में ICICI बैंक के नंबर 9324953001 को सेव करना होगा. फिर इस नंबर पर आपको HI लिखकर व्हाट्सएप करना होगा. जिसके बाद आपके पास बैंकिग सेवाओं की सूची आ जाएगी. जो सेवा का प्रयोग आप करना चाहते हैं. वह आप इस सूची में से चुन सकते हैं.
Post a Comment