अगर आपके पास है 'zoom'! हो जाएं सतर्क
MK Digital Line
सरकार ने कहा है कि ज़ूम एप सावधानी से यूज करें. सरकार ने अपने गाइडलाइन में कहा है कि यह एप सेफ नहीं है.
पिछले कुछ दिनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप ज़ूम हैकर्स के निशाने पर आ चुका है. हैकर्स इस एप में आसानी से सेंध लगा रहे हैं और यूजर्स का डाटा चुराकर बेच रहे हैं. हैकर्स न सिर्फ डाटा चुरा रहे हैं बल्कि यूजर्स के मेल आईडी, पासवर्ड और फोन नंबर भी चुरा रहे हैं.
अगर आप ज़ूम अकाउंट के पेड ग्राहक हैं और उसे डिलीट करना चाहते हैं तो कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे.
● डिलीट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- वेब पोर्टल के जरिए ज़ूम अकाउंट को साइन इन करें.
- अकाउंट मैनेजमेंट पर क्लिक करें फिर बिलिंग. बिलिंग के बाद करंट प्लान पर क्लिक करें और फिर सब्सक्रिप्शन कैंसल का बटन दबा दें.
- कैंसल सब्सक्रिप्शन के बटन को कंफर्म दबा दें. तीसरा स्टेप फॉलो करने के बाद अब आपका ज़ूम अकाउंट का सब्सक्रिप्शन खत्म हो गया है.
● अकाउंट को डिलीट करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें
- वेब पोर्टल के जरिए अपने ज़ूम अकाउंट को लॉगइन करें.
- प्रोफाइल आइकॉन के ऊपर दाहिने कॉर्नरपर क्लिक करें.
- नीचे की ओर आएं और 'साइन मी आउट फ्रॉम ऑल डिवाइसेज' पर क्लिक करें. ऐसा करते ही जहां जहां आपने इसे लॉगइन किया था सभी जगह से लॉगआऊट हो जाएगा.
- इसके बाद अकाउंट मैनेजमेंट पर जाएं और अकाउंट प्रोफाइल पर क्लिक करें.
- स्क्रीन के निचले हिस्से में टर्मिनेट माई अकाउंट का बटन दबा दें.
- एय बटन को दबाकर अपने ज़ूम आकाउंट को क्लिक कर दें.
- ऐसा करते ही आपको एक मैसेज मिलेगा जिससे कंफर्म हो जाएगा कि आपका अकाउंट डिलीट हो चुका है. इसके बाद ज़ूम एप को हर जगह से अनइंस्टॉल कर दें.
Post a Comment