रिलायंस Jio की 9.99% हिस्सेदारी खरीदेगी Facebook,
43574 करोड़ रुपये में होगा सौदा
MK Digital Line
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने रिलायंस जियो की कुछ हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है.
रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए फेसबुक 5.7 बिलियन डॉलर यानी कि 43,574 करोड़ रुपये निवेश करेगा. भारत के तकनीकी क्षेत्र में एफडीआई के तरह सबसे बड़ा निवेश है.
भारत में फेसबुक के सिर्फ व्हाट्सअप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर 400 मिलियन (40 करोड़) यूजर्स हैं. इसके अलावा फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइट और इंस्टाग्राम पर भी करोड़ों यूजर्स हैं.
388 मिलियन ग्राहकों के साथ जियो देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. भारत में हर 5 स्मार्टफोन यूजर्स में से तीन यूजर्स जियो नेटवर्क पर हैं.
Post a Comment