अमेरिका में अबतक 55 हजार लोगों की मौत, 9 लाख 87 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित


MK Digital Line
अमेरिका में जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अबतक 9 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इस महामारी के चलते 55 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. देश में 1 लाख 18 हजार 781 लोग ठीक भी हुए हैं. 

● 22 हजार 275 मौतों के साथ न्यूयॉर्क टॉप पर

कोरोना संक्रमण से प्रभावित देश के किसी भी अन्य स्टेट की तुलना में न्यूयॉर्क कुल 22 हजार 275 मौतों सहित दो लाख 93 हजार 991 मामलों के साथ टॉप पर बना हुआ है.

● न्यू जर्सी दूसरे स्थान पर

इसके बाद 5,938 मौतों और कुल एक लाख 9 हजार 38 संक्रमित मामलों सहित न्यू जर्सी दूसरे स्थान पर है. वहीं 40 हजार से अधिक मामलों वाले अन्य स्टेट्स में मैसाचुसेट्स, कैलिफोर्निया और पेंसिल्वेनिया शामिल हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post